News Room Post

Kota: कोटा में नहीं थम रहा छात्रों के सुसाइड का सिलसिला, 4 घंटों के अंदर 2 छात्रों ने की खुदकुशी, अब नहीं होंगे 2 महीने तक पेपर

kota1

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा में बीते काफी समय से लगातार छात्रों के आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस छात्रों के आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। डराने वाली बात ये है कि ये साल का पहला मामला नहीं है। आज का घटना मिलाकर इस साल तकरीबन 22 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। सुसाइड करने वाले दोनों छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

नंबर कम आने से परेशान था छात्र

बताया जा रहा है कि एक छात्र की पहचान 17 साल के आविष्कार शंबाजी कासले के तौर पर हुई है, जो अपने भाई और बहन के साथ नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। कल की छात्र का पेपर हुआ था। छात्र ने कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग दोपहर के समय छलांग लगा दी। जबकि दूसरे छात्र की पहचान बिहार के आदर्श के तौर पर हुई है।

आदर्श ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सीओ धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र को अस्पताल में लेकर आया लेकिन तह तक छात्र की मौत हो चुकी थी। इसी घटना के 4 घंटे के भीतर ही एक दूसरे नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर  ली। पुलिस ने दोनों छात्रों का पोस्टमार्टम करा दिया है।

अब दो माह तक नहीं होंगे पेपर

घटना को देखते हुए अब जिला कलेक्टर ने दिए दो माह तक पेपर नहीं करने के आदेश दे दिए हैं। बताया  जा रहा है कि बिहार के रहने वाले आदर्श के परीक्षा में कम नंबर आए थे, जिसकी वजह से वो परेशान चल रहा था।  17 साल के आविष्कार शंबाजी की बिल्डिंग से छलांग लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गई है। फिलहाल दोनों छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया है और जल्द ही शव परिवारजनों को सौंप दिया जाएगा।

Exit mobile version