News Room Post

तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत

नई दिल्ली। तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां केरल राज्य परिवहन की बस और ट्रक के टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अविनाशी के डिप्टी तहसीलदार ने बताया कि बस में 48 लोग सवार थे, जिसमें से 14 पुरुषों और 5 महिलाओं की मौत हो गई। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।केरल के परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने कहा कि मृतकों और घायलों में ज्यादातर पलक्कड़, त्रिशूर और एर्नाकुलम के रहने वाले हैं। अधिकारियों का कहना है कि ट्रक गलत दिशा में खड़ी थी।

घटना के संबंध में केरल सरकार का बयान भी सामने आया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक केरल के सीएम पिनराई विजयन ने दुर्घटना में घायल पीड़ितों को तत्काल आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का आदेश दिया है।

पीड़ितों को अविलंब राहत पहुंचाने का निर्देश पलक्कड़ के जिला अधिकारी को दिया गया है। अभी भी मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। सीएमओ ने अपने बयान में ये भी कहा कि तमिलनाडु सरकार और तिरुपुर जिला कलेक्टर के सहयोग से पीड़ित को हरसंभव राहत उपाय प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version