News Room Post

Karnataka: आईफोन के लिए हत्यारा बना 20 साल का युवक, 3 दिनों तक घर में छुपाया डिलीवरी बॉय का शव, जानिए पूरा मामला

iPhone Karnataka

नई दिल्ली। मोबाइल की सनक कितनी खतरनाक हो सकती है इस बात का अंदाजा आप कर्नाटक से सामने आने मामले से लगा सकते हैं। यहां एक युवक ने एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन (iphone) के लिए एक डिलीवरी बॉय को मौत के घाट तक उतार दिया। घटना में चौंकाने वाली बात ये भी है कि आरोपी युवक ने न सिर्फ डिलीवरी बॉय की हत्या की बल्कि खुद को पुलिस से बचाने के लिए लाश को आग के हवाले कर दिया, लेकिन वो कहते हैं न झूठ-फरेब कभी छुपाए नहीं छुपता। पुलिस ने भी मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है…

बता दें कि पूरी घटना कर्नाटक के हासन जिले के अर्सिकेरे शहर में हुई। यहां आईफोन की सनक में महज 20 साल का युवर हत्यारा बन गया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब कर्नाटक पुलिस को बीते 11 फरवरी को अर्सिकेरे शहर के अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास एक जली हुई लाश बरामद हुई। जली हुई लाश बरामद होने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि हत्या आईफोन के लिए हुई और हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी 20 साल का है।

3 दिनों तक घर में रखी लाश

बताया जा रहा है कि अर्सिकेरे शहर के लक्ष्मीपुर लेआउट के पास रहने वाले 20 साल के हेमंत दत्ता को आइफोन चाहिए था। ऐसे में उसने सेकंड हैंड मोबाइल ऑर्डर किया। जब मोबाइल की डिलीवरी लेकर नाइक पहुंचा तो आरोपी ने उसे अपने घर के अंदर बुला लिया। आरोपी को मोबाइल के लिए 46 हजार रुपए चुकाने थे लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसी वजह से आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और लाश को तीन दिनों तक ही अपने घर पर ही छुपाए रखा।

तीन दिन बाद आरोपी शव को सुबह 4:50 बजे स्कूटी पर लेकर अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और सुनसान इलाके में ले जाकर जला दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version