News Room Post

G20 Summit 2021 में कुछ ऐसा रहा पीएम मोदी का अंदाज़, किसी से मिलाया हाथ तो किसी को गले लगाया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी G20 रोम समिट में भाग लेने के लिए इटली गये हैं। जहां G20 से जुड़े देशों के नेताओं का जमावड़ा लगा है। पीएम मोदी ने इस दौरान लगभग सभी नेताओं से मुलाक़ात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकतर नेताओं से मुलाकत की तस्वीरों को साझा किया है। सभी नेताओं से मुलाक़ात के दौरान पीएम मोदी बड़े ही सजह नजर आ रह हैं। दोस्ताना व्यवहार भी इस दौरान देखने को मिला।

दरअसल  जी-20 समिट के लिए रोम गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों से मुलाक़ात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधे पर जो बाइडन जहां अपना हाथ रखे हुए नजर आए तो वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को गले लगा लिया। इस मुलाकत की कई तस्वीरें सामने आई हैं जहां जो बाइडन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखकर कुछ बात करते नजर आ रहे हैं तो वहीँ मेक्रों ने पीएम मोदी को गले लगा लिया।

देखिये मुलाकात की कुछ ख़ास तस्वीरें।

जी 20 के सदस्य देश
1) अर्जेंटीना
2) ऑस्ट्रेलिया
3) ब्राजील
4) कनाडा
5) चीन
6) फ्रांस
7) जर्मनी
8) भारत
9) इंडोनेशिया
10) इटली
11) जापान
12) मैक्सिको
13) रशिया
14) साऊदी अरब
15) दक्षिण अफ्रीका
16) दक्षिण कोरिया
17) तुर्की
18) यूके
19) यूएस
20) यूरोपियन यूनियन

Exit mobile version