News Room Post

Viral Photo: ‘26 को मेरी शादी है मुझे भगा के ले जाना’, 10 के नोट पर प्रेमिका ने लिखा प्रेम पत्र, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

नई दिल्ली। सरकार ने करेंसी पर कुछ भी लिखने पर बैन लगाया हुआ है। अगर नोट पर कुछ भी लिखा हुआ पाया गया तो उसे बाजार में लेने से मना कर दिया जाएगा। ऐसा लगता है कि सरकार ने ये कदम उन्हीं दिलजलों के कारनामों को बंद करने के लिए उठाया होगा। लोग करेंसी को अपना लव लेटर ही बना लेते हैं। अभी कुछ साल पहले ही ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ (Sonam Gupta bewafa hai) लिखा हुआ एक भारतीय नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने इसके खूब मजे लेते हुए ढेर सारे मीम्स बनाए थे। अब ऐसे ही एक और 10 रूपये के नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर किसी ने लिखा है, ‘विशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भाग के ले जाना, आई लव यू. तुम्हारी कुसुम।’ इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों को मौका मिल गया और उन्होंने मजे लेने शुरू कर दिए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ट्विटर के यूजर्स अपनी ताकत दिखाएं। 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये संदेश विशाल तक पहुंचाना है। दो प्यार करने वालों को मिलाना है।’

केवल इतना ही नहीं, लोग विशाल और कुसुम नाम के लोगों को टैग भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जब तक विशाल के पास ये खबर पहुंचेगी, तब तक विशाल 2 बच्चों का मामा बन जाएगा।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जितने भी विशाल हैं, सबको टैग किया जाए इस पोस्ट पर। दोनों को मिलाकर रहेंगे।’ वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘पता चले 26 अप्रैल को 10 विशाल पहुंच गए कुसुम को भगाने।’

बता दे, इससे पहले, वैलेंटाइन्स डे पर 20 रुपये के नोट की तस्वीर- ‘राशी बेवफा है’ माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर वायरल हो गई थी, इस तस्वीर पर भी खूब मीम्स बने थे।

Exit mobile version