News Room Post

राजस्थान : 12 घंटों मे कोरोना के 29 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 1034 तक पहुंची

जयपुर। राजस्थान में पिछले 12 घंटों के दौरान कोरोना के 29 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1034 तक पहुंच गई है। वहीं 15 मामले जयपुर सामने आये हैं और कोरोना मामलों का आंकड़ा 468 तक पहुंच चुका है।


यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जयपुर में 83 नए मामले दर्ज किए गए थे। सिंह ने कहा कि कोटा में सात नए मामले आने के बाद यहां का आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है। बुधवार को जोधपुर में सात नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद जिले में कोरोना के मामले 102 तक पहुंच चुके हैं। जयपुर सूची में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि जोधपुर 102 मामलों के साथ एक और हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है।


अन्य जिलों की बात करें तो टोंक और बांसवाड़ा में 59-59, बीकानेर (34), भीलवाड़ा (28), भरतपुर (20), चुरू (14) और दौसा में 11 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जैसलमेर में 30, झुंझनू में 32, करौली में तीन, पाली और सीकर में दो-दो, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में छह, झालार में 17 मामले पाए गए हैं।

इसके साथ ही बाड़मेर में एक, हनुमानगढ़ में दो, अजमेर में पांच, अलवर में सात, धौलपुर में एक और डूंगरपुर में पांच मामले सामने आए हैं।राजस्थान में कोरोना की वजह से अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से पांच जयपुर में, दो भीलवाड़ा में, एक-एक जोधपुर, अलवर, कोटा और बीकानेर में हुई हैं।

Exit mobile version