News Room Post

Brain Challenge: कॉफी बीन्स के बीच छिपे हैं 3 बच्चों के चेहरे, ढूंढने के लिए चाहिए बाज जैसी तेज निगाहें

नई दिल्ली। हर दिन हम आपको लिए ऑप्टिकल इमेज (Optical Illusion) चैलेंज लेकर आते हैं। आज भी हम आपके लिए एक मजेदार चैलेंज वाली इमेज लाए हैं। ये ऑप्टिकल इमेज चैलेंज काफी मजेदार तो है साथ ही आपके कॉन्सनट्रेशन लेवल को भी तेज करेगा। जो ऑप्टिकल इल्यूजन हम आपके लिए लेकर आए हैं आपको इनमें कॉफी बीन्स के बीच छिपे 3 बच्चों के चेहरों को ढूंढना है। आपको इस चैलेंज को महज 10 सेकेंड में ही पूरा करना है।

ये ऑप्टिकल इमेज चैलेंज थोड़ा कठिन है लेकिन यकीन मानिए आपको मजा भी काफी आएगा। इस इमेज चैलेंज से आप जान पाएंगे कि आपका दिमाग चीजों को किस तरह से सॉल्व करने की क्षमता रखता है। जो चैलेंज हम आपके लिए लाए हैं इसमें आपको ढेर सारे कॉफी बिन्स दिखाई दे रहे होंगे। इन बीन्स के बीच में ही कहीं पर बच्चे के 4 चेहरे भी छिपे हुए हैं जो केवल तेज नजर वाले ही ढूंढ सकते हैं। तो अगर आपका दिमाग भी तेज है तो ढूंढिए इस तस्वीर में छिपे बच्चों के चेहरे को…

वैसे तो आप इस तस्वीर में 1 या फिर 2 बच्चों के चेहरों को तो देख लेंगे लेकिन पूरे 3 चेहरे जिन लोगों को नजर आ जाए ऐसे लोगों की आंखों की तो तारीफ करनी ही पड़ेगी। आप में से जिन लोगों को तस्वीर में तीनों बच्चों के चेहरे दिख गए वो खुद को ही इस जीत के लिए शाबाशी दे दें लेकिन अब भी जो लोग इन्हें ढूंढ पाने में सफल नहीं हो पाए हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नही है। हमने नीचे एक तस्वीर दी है जिसमें आप देख सकते हैं कि तीनों बच्चों के चेहरे कहां पर है। चलिए मिलते है कल आपसे नए चैलेंज के साथ…

Exit mobile version