News Room Post

J&K Encounter: कश्मीर घाटी के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, हालन जंगल में छिपे दहशतगर्दों की फायरिंग में 3 जवान शहीद

Jammu Kashmir

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच शुक्रवार देर शाम से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। यहां आतंकियों का सफाया करने के लिए बड़ी तादाद में सेना और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। पूरे इलाके में तलाशी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यहां कई आतंकवादी छिपे हैं। जंगल का इलाका होने की वजह से सेना और पुलिस को इनको तलाशने में काफी वक्त लग रहा है। जबकि, आतंकी घने जंगल की आड़ में फायरिंग कर रहे हैं। सेना के चिनार कोर के मुताबिक कुलगाम के हालन जंगल में ऊंचाई वाले क्षेत्र में आतंकियों के होने की खबर मिली थी।

आतंकियों के हालन जंगल में होने की जानकारी मिलने के बाद जवानों को वहां भेजा गया। चिनार कोर के मुताबिक जवानों ने जंगल में तलाश शुरू की। जब आतंकियों पर घेरा कसा गया, तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सेना और पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और पलटवार किया। इसी दौरान आतंकियों की गोलियां तीन जवानों को लगीं। हिंदी अखबार अमर उजाला के मुताबिक शहीद होने वाले जवानों में हेड कांस्टेबल बाबूलाल, सिपाही वसीम अहमद और सचिन हैं। हालात को देखते हुए चिनार कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर हैं। ज्यादा जवानों को बुलाकर आतंकियों के खिलाफ अभियान को तेज किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद से लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। लगातार आतंकी मारे जा रहे हैं। आए दिन उनके मददगार ओवरग्राउंड वर्कर भी गिरफ्तार किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं। सेना ने शुक्रवार को ही द रेजिस्टेंस फ्रंट संगठन के तीन आतंकियों इमरान अहमद नजर, वसीम अहमद और वकील अहमद बट को पकड़ा था। इनसे 3 हैंड ग्रेनेड, 10 पिस्टल, कारतूस, एके-47 के कारतूस वगैरा मिले थे।

Exit mobile version