News Room Post

जम्मू-कश्मीर : त्राल से आई बड़ी खबर, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए तीन आंतकी

जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में चेवा उल्लार में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।

Indian Army

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में चेवा उल्लार में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। अभी तक की खबर के मुताबिक मुठभेड़ खत्म हो चुकी है लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने रात के दौरान खास सूचना मिलने के बाद त्राल स्थित एक क्षेत्र की घेराबंदी की। सुरक्षा बल के जवानों ने जैसे ही घेराबंदी सख्त करनी शुरू की, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इससे पहले गुरुवार को ही उत्तर कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। सेना की 22-आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम अंजाम दिया था।

Exit mobile version