News Room Post

Delhi: सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर आए कोरोना की चपेट में, पांच अस्पताल में भर्ती

Sir Ganga Ram Hospital

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में 7,437 नए केस आए और 24 मौतें हुईं। बता दें कि 19 नवंबर 2020 के बाद एक दिन में ये संख्या सबसे ज्यादा है जब 7,546 केस आए थे। वहीं, अब दिल्ली में संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23181 हो गई है। इस बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एक साथ 37 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिनमें 32 डॉक्टर होम आइसोलेशन हैं और 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें अस्पताल में एडमिट किया है। खबरों के मुताबिक इनमें से ज्यादातर डॉक्टर वे हैं जो कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे। फिलहाल दिल्ली में यह सबसे बड़ा हॉट स्पॉट के रूप में सामने आया है।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सभी डॉक्टरों की रिपोर्ट आई है। 37 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। हालांकि ज्यादात्तर डॉक्टरों में संक्रमण का हल्का असर है लेकिन एहतियात के तौर पर इन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है लेकिन पांच डॉक्टरों की हालत गंभीर है।

बता दें कि पिछले एक साल से महामारी के दौरान सर गंगाराम अस्पताल ने कोविड-19 के उपचार में अग्रणी भूमिका निभाई है।

Exit mobile version