News Room Post

#3YearsofPMJAY: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को तीन साल पूरे, आमजन को मिल रहा गुणवत्तापरक चिकित्सा का लाभ

aaushman

नई दिल्ली। 23 सितंबर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तीन साल पूरे करने जा रही है। इलाज के कर्ज के बोझ तले दबे निम्न आय वर्ग लोगों को बचाने के लिए साल 2018 में शुरू की गई इस योजना के तहत लोगों को योजना से संबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराने की सुविधा मिलती है।

आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है जिसे लोग (पीएम-जय)के नाम जानते हैं। इस योजना की शुरूआत भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रांची, झारखंड में शुरू की गई।


पिछले 3 सालों में इस योजना से अकेले बनारस में ही 66778 लाभार्थियों ने चिकित्सीय लाभ उठाया, जिसमें 16115 ने सरकारी तो 50663 ने निजी हास्पिटल में इलाज कराया। इसके अलावा जनपद में अब तक 293044 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

सीएमओ डा. वीबी सिंह के मुताबिक इस योजना से कुल 159 हास्पिटल जुड़े हैं। जिनमें 23 सरकारी और 136 निजी हास्पिटल हैं। ये पूर्वांचल में किसी जनपद का योजना से जुड़ने का सर्वाधिक आंकड़ा भी है। बनारस में पड़ोसी जनपदों के मरीजों का भी योजना के तहत इलाज किया जा रहा है।

Exit mobile version