News Room Post

Maharashtra Boiler Blast: महाराष्ट्र के डोंबिवली में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 4 की मौत, कई घायल, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की गूँज

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। मौके पर दमकल की चार से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गई हैं. डोंबिवली केमिकल कंपनी में हुए धमाके से आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट हादसे में दो महिलाओं और दो पुरुषों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। धमाके में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। धमाके की वजह से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

देवेन्द्र फड़णवीस ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने डोंबिवली अग्निकांड पर ट्वीट करते हुए कहा, “डोंबिवली एमआईडीसी में अमुधन केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। आठ लोगों को निलंबित कर दिया गया है। घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।” उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने कलेक्टर से बात की है, जो 10 मिनट के भीतर साइट पर पहुंच रहे हैं और एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है।

रोहित पवार ने कहा, ”डोंबिवली में एक केमिकल कंपनी में आग लगने की घटना बेहद गंभीर है। ऐसी खबरें हैं कि कुछ कर्मचारी घायल हो गए हैं, और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। हालांकि प्रशासन की ओर से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।” यह पता लगाना आवश्यक है कि आग लगने और श्रमिकों के हताहत होने की ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों होती हैं और उचित कदम उठाए जाएं।”


आसमान में उठता काले धुएं का विशाल गुबार दूर से साफ दिखाई दे रहा है, जो विस्फोट की तीव्रता का संकेत दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह धमाका MIDC फेज-2 की एक कंपनी में हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमाका एमआईडीसी इलाके में अमोधन केमिकल कंपनी के बॉयलर में हुआ. हालांकि, इस विस्फोट के झटके डोंबिवली इलाके में कई किलोमीटर तक महसूस किए गए। भीषण विस्फोट के बाद एमआईडीसी से बाहर निकले एक कर्मचारी ने कहा कि विस्फोट हमारी साइड कंपनी में हुआ है. विस्फोट इतना तेज़ था कि हम सभी बाहर की ओर भागे। आग के गोले निकल रहे थे. कर्मचारी ने बताया कि हमारे हाथ जल गए।

Exit mobile version