News Room Post

J&K: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 विदेशी आतंकी ढेर, राजौरी में घुसपैठ करते वक्त पहले 2 मारे गए थे

Jammu Kashmir

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों के जवानों ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पहली बार गोलीबारी सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे हुई। इसके बाद आतंकियों को घेर लिया गया। उनकी लोकेशन तलाशने के लिए रात में देखने वाले उपकरणों के अलावा ड्रोन भी तैनात किए गए। आज सुबह उजाला होते ही सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी पलटवार करते हुए उनपर फायरिंग की। इस ऑपरेशन में चारों आतंकी मारे गए। फिलहाल बताया जा रहा है कि ये विदेशी हैं और उनकी पहचान की जा रही है। ऑपरेशन को सेना की स्पेशल फोर्सेज, राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने अंजाम तक पहुंचाया।

इससे पहले रविवार रात से राजौरी सेक्टर में एलओसी पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सेना के जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। बताया जा रहा है कि 3 और आतंकी भी मारे गए, लेकिन उनकी लाशें पीओके में गिरीं। जिसकी वजह से बरामदगी नहीं हो सकी। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद से केंद्र सरकार ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर रखा है। इस वजह से आए दिन आतंकियों को जान गंवानी पड़ रही है।

आतंकियों के आकाओं की भी पाकिस्तान में हालत पस्त है। कश्मीर घाटी में उनको आतंकी गतिविधियों के लिए नए युवक नहीं मिल रहे हैं। साथ ही पहले जो पत्थरबाजी होती थी, वो भी बंद हो गई है। ओवरग्राउंड वर्कर्स भी लगातार गिरफ्तार किए जा रहे हैं। पिछले साल ही कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने 120 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। इस साल अब तक ये संख्या 30 से कम है। अब आतंकी घटनाएं भी पहले के मुकाबले कम होने लगी हैं। ये जानकारी केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में भी दी है।

Exit mobile version