News Room Post

Coimbatore: कोयंबटूर के प्राइवेट कॉलेज में दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत, एक के घायल होने की खबर

Coimbatore

नई दिल्ली। सावन महीने के पहले दिन मंगलवार, 4 जुलाई को तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कॉलेज में काम कर रहे चार मजदूरों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि काम करने के दौरान एक दीवार ढह गई और चारों मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में चार मजदूरों की जान जाने के अलावा एक मजदूर के घायल होने की भी खबर है।

मृतकों की हुई पहचान

बताया जा रहा है कि जिन मजदूरों की हादसे में मौत हुई है उनमें से तीन आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। वहीं, एक पश्चिम बंगाल का था।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार को हुआ। संभावना जताई जा रही है कि नई दीवार में खुदाई के दौरान मौजूदा दीवार ढह गई होगी। इसी दीवार के मलबे की चपेट में मजदूर आ गए होंगे। फिलहाल इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कोयंबटूर की मेयर ए कल्पना ने घटनास्थल का दौरा किया।

मामले को लेकर क्या बोलीं मेयर

अब इस घटना को लेकर कोयंबटूर की मेयर ए कल्पना ने मीडिया से बात की है। मीडिया से रूबरू होते हुए मेयर ए कल्पना ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अगर ऐसा पाया गया कि दीवार के निर्माण में नियमों का उल्लंघन हुआ है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Exit mobile version