News Room Post

West Bengal: दीदी की बढ़ी टेंशन, हिंसा की वजह जानने बंगाल पहुंची MHA की टीम ने राज्यपाल से की मुलाकात

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है। हिंसा में अब तक 16 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) काफिले पर हुए हमला किया गया और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त की गई थी। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने उन पर हुए हमले का वीडियो भी शेयर किया था। इस बीच चुनाव बाद हिंसा की जांच के लिए बंगाल पहुंची  केंद्रीय गृह मंत्रालय की 4 सदस्यीय जांच टीम ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। बता दें कि बंगाल हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय लगातार सख्त एक्शन ले रही है।

जांच टीम ने हिंसाग्रस्त दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में कुछ स्थलों का दौरा किया। और पीड़ित परिवारों तथा स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी।  गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति पर राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव पश्चात हुई हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में 16 लोगों की जान गई है।

Exit mobile version