News Room Post

Bihar: बिहार की सियासत में ओवैसी को लगा बड़ा झटका, पार्टी के 5 में से 4 विधायक RJD में हो गए शामिल, अब विधानसभा का गणित हुआ कुछ ऐसा

नई दिल्ली। एक तरफ जहां महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल मचा हुआ है। राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार अलपमत में आती दिखाई दे रही है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाअघाड़ी सरकार को 30 जून यानी कल बहुमत साबित करने के लिए कहा है। वहीं महाराष्ट्र की सियासी घमासान एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट के चौखट पर पहुंच गया है। दरअसल, शिवसेना ने राज्यपाल कोश्यारी के बहुमत परीक्षण के आदेश को कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की है। वहीं अब महाराष्ट्र में जारी सियासी बवाल अब बिहार में दस्तक देते हुआ दिखाई दे रहा है। बिहार से हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को जोरदार झटका लगा है।

दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के चार विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD)  का दामन थाम लिया है। बता दें कि आरजेडी में शामिल होने वाले विधायकों में मोहम्मद अंजर नैमी, शाहनवाज, मोहम्मद इजहार आसफी और सैयद रुकनुद्दीन शामिल हैं। इसके साथ ही बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन गई। आरजेडी के विधायकों की संख्या अब 80 हो गई।

ध्यान रहे कि एआईएमआईएम के टिकट से अमौर सीट से अख्तरुल ईमान, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन अहमद, जोकीहाट से शाहनवाज आलम, कोचाधामन से मोहम्मद इजहार असफी, बहादुरगंज से मोहम्मद अंजार नईमी ने विधानसभा कदम रखने में कामयाब हुए थे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एआईएमआईएम में फूट पड़ने की खबरें सामने आ रही थी। इसका अंदेशा राज्य के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने दिया था और बताया था कि उनके विधायकों को दूसरे पार्टियों की ओर से लगातार ऑफर मिल रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन अब पांच विधायकों में से4 विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद अब एआईएमआईएम के पास प्रदेश में महज एक विधायक बचे हैं। अमौर विधानसभा सीट से विधायक अख्तरुल ईमान अभी भी पार्टी के साथ है।

Exit mobile version