News Room Post

Pune Case: पुणे के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। पुणे से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई हैं जिसमें एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए हैं। पुलिस की माने तो वह इस घटना को सामूहिक सुसाइड होने का शक जता रही हैं। हालांकि, उनकी तरफ से इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की गई हैं। इस घटना ने सब को झकझोर के रख दिया हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक ही घर के 4 लोगों ने अपनी ही जान की आहूती दे दी। पुलिस इस घटना के पीछे की वजह जानने के लिए अपनी जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने चारों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। यह पूरी घटना पुणे के मुंधवा इलाके के केशव नगर की है।

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

दरअसल, यह चारों मृत लोग एक ही घर के हैं जिनमें एक दंपति और एक बेटी और एक बेटा भी शामिल हैं, पुलिस ने बताया कि दंपति में पति दीपक थोटे जिनकी उम्र 55 साल की हैं, वहीं पत्नी इंदु 45 वर्ष की, बेटा 24 साल और बेटी 17 वर्षीय हैं। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक यह सुसाइड का मामला लग रहा हैं, लेकिन अभी तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला हैं और ना ही अभी तक ऐसी कोई भी संदिग्ध चीज जिसे देख कर यह कहा जा सके कि यह सुसाइड का मामला हैं। बरहाल, पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरु कर दी हैं।

नशीली पदार्थ खाने से हुई मौत

वहीं मुंधवा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने यह भी बताया कि इन चारों शव को बीती रात शुक्रवार को उनके घर से बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट या फिर शवों पर किसी भी प्रकार के निशान तो नहीं मिले हैं लेकिन जांच के मुताबिक इन चारों की नशीली पदार्थ खाने से मौत हुई हैं। अब सवाल यह उठता हैं कि चारों ने साथ में जहर का सेवन किया या तो सभी लोग ने जानबूझकर खाया हैं या किसी चीज के दबाव में आकर ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन ऐसा कहा जा रहा हैं कि परिवार किसी आर्थिक नुकसान से जूझ रहा था।

Exit mobile version