News Room Post

J-K: घाटी में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में ढेर किए 4 आतंकी

Nagrota encounter

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नगरोटा (Nagrota) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे स्थित नगरोटा में बान टोल प्लाजा (Ban Toll Plaza) के पास यह मुठभेड़ हुई है। दरअसल, सुरक्षाबल बान टोल प्लाजा के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सुरक्षाबलों के मुताबिक चार आतंकी ट्रक में सवार होकर जम्मू से कश्मीर जा रहे थे। ट्रक को नाके पर रोका गया और चेकिंग की गई। जिसके बाद ट्रक में सवार आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। वहीं एनकाउंटर के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।

करीब ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों के पास बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया। फिलहाल बन टोल प्लाजा के आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने कहा कि इस मुठभेड़ में चार आतंकी मार गिराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे।

इस साल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दूसरी ऐसी मुठभेड़ है। इससे पहले जनवरी में, तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। वो भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपे हुए थे।

Exit mobile version