News Room Post

#Balakot_SurgicalStrike2: बालाकोट एयर स्ट्राइक को हुए 4 साल, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक को आज पूरे 4 साल हो गए है, इस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मुल्क में घुस कर उन्हें जवाब दिया था। 26 फरवरी का दिन इतिहास में दर्ज होगा कि कैसे हमारे वायुसेना के जवानों ने उन्हें उनकी भाषा में जवाब दिया था। 26 फरवरी के दिन भारत ने पाकिस्तान के पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट पर एयरस्ट्राइक किया था और पाकिस्तान को धूल चटाई थी। भारत की इस हरकत ने पाकिस्तान को ये सबक जरूर सिखा दिया कि हम भारतीयों की सीधे पन का फायदा ना उठाएं क्योंकि हम गरजते भी है और बरसते भी है। हम अपने दुश्मनों को उनकी सही जगह दिखाना जानते है। आज बालाकोट एयर स्ट्राइक के 4 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर हर भारतीय अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

आतंवादियों को भारत ने सिखाय सबक

पाकिस्तान ने 14 फरवरी 2019 को जब अपनी कायरता का परिणाम दिया था और भारत के पुलवामा पर आंतकियों ने अटैक किया था उस दौरान कई भारतीयों के मन में पाकिस्तान को सबक सिखाने की होड़ जाग गई थी। हमारे देश के वायुसेना के वीर जवानों में हर भारतीय की तरफ से पाकिस्तान को जवाब दिया था। 26 फरवरी 2019 को वायुसेना ने रात के 3 बजे पाकिस्तानियों के घर में घुस कर उन्हें ,सबक सिखाया।

अब ऐसे में एक यूजर ने मोदी जी का पुराना वीडियो शेयर कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी-

वहीं दीपू नाम के यूजर ने भी इस दिन को याद कर हमारे देश के जवानों की तारीफ की-

वहीं एक यूजर ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान को उसकी असली जगह दिखा दी-

वहीं सुशील कुमार ने भी हमारे देश के सेनाओं की तारीफ करते हुए वीडियो साझा किया-

वहीं एक अन्य यूजर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी-

वहीं एक शहनवाज अली ने भी मोदी जी का वीडियो शेयर कर लिखा कि अब भारत सहेगा नहीं बल्कि जवाब देगा-

वहीं एक यूजर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए एक फोटो शेयर की है-

Exit mobile version