News Room Post

Pune: “अंकल हूँ तुम्हारा…” जोमैटो से खाना देने आया रईस शेख 19 साल की लड़की के साथ करने लगा आपत्तिजनक हरकत, पुलिस ने दबोचा

zomato..

नई दिल्ली। देश वक्त के साथ डिजिटल होता जा रहा है। कहीं पैसे भेजने हो, घर का कुछ सामान मंगवाना हो या बाहर से कुछ खाने का मन हो तो बाहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। बस मोबाइल से ऑर्डर करो और घर पर ही सारा सामान पहुंच जाता है। आप में से भी कई लोग ऐसे होंगे जो कि ऑनलाइन फूड डिलीवर ऐप का इस्तेमाल करते होंगे। इन ऐप की सहायता से खाना मंगवाना काफी आसान होता है लेकिन महाराष्ट्र के पुणे से ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आप इन ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप का इस्तेमाल कम कर देंगे। बता दें, पूरा मामला पुणे के येवलेवाड़ी (Yewalewadi) का है। जहां, एक 40 वर्षीय जोमैटो डिलीवरी बॉय जिसका नाम रईस शेख बताया जा रहा है उसपर 19 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया है कि खाना देने के बाद डिलीवरी बॉय द्वारा उसके साथ बदतमीजी की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो येवलेवाड़ी इलाके की नामित सोसायटी में रहने वाली लड़की जो कि इंजीनियरिंग की छात्रा है और कोंढवा के ही एक कॉलेज में पढ़ती है। उसने 17 सितंबर की रात करीब 9:30 पर खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया था। लड़की का ऑर्डर करने 40 वर्षीय रईस शेख (जोमैटो डिलीवरी बॉय) पहुंचा। खाना लेकर पहुंचे रईस शेख ने पहले तो लड़की से पीने के लिए पानी मांगा। जब 19 वर्षीय लड़की पानी लेकर आई तो रईस शेख उससे घरवालों के बारे में सवाल करने लगा। जब लड़की ने उसे बताया कि वो फ्लैट में अपनी दो दोस्तों के साथ रहती है जो कि इस वक्त अपने घर गई हुई है तो ये सुनते ही रईस शेख ने एक और गिलास पानी मांगा।

इसके बाद जब पीड़ित लड़की दोबारा पानी लेकर आई तो रईस शेख ने उसे पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया और थैंक्यू कहने का नाटक करते हुए दो बार लड़की के गालों पर किस कर लिया। लड़की ने बताया कि जाते-जाते रईस शेख ये भी कहते हुए गया कि वो उसके अंकल के जैसा है। उसे जिस भी चीज का जरूरत हो तो वो उससे बेझिझक बोल सकती है।

पीड़िता ने आगे बताया कि रईस शेख की इस हरकत से वो काफी डर गई थी। इसके बाद से ही रईस शेख उसे बार-बार WhatsApp नंबर पर मैसेज करने लगा। ऐसे में पीड़िता ने कोंढवा पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है लेकिन सवाल वही है कि आखिर क्या फूड डिलीवरी ऐप कंपनियां अपने यहां कर्मचारियों को रखने से पहले दस्तावेजों की जांच करती हैं और अगर करते ही तो फिर क्यों इस तरह की घटना सामने आई।

Exit mobile version