News Room Post

Hybrid Terrorists Arrested: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुलगाम से लश्कर के 5 हाइब्रिड आतंकी पकड़े, बड़ी तादाद में हथियार बरामद

सेना की 26 असम रायफल्स और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान इन सभी हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। ये सभी हाइब्रिड आतंकी पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। कुलगाम के कैमोह थाने में इन आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।

hybrid terrorists arrested

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई ने तेजी पकड़ ली है। इसी कड़ी में रविवार को सेना ने कुलगाम जिले में 2 जगह नाकेबंदी कर 5 हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी तादाद में हथियार और ग्रेनेड बरामद किए। पकड़े गए आतंकियों के नाम आदिल हुसैन वानी, सुहैल अहमद डार, एतमाद अहमद लावे, मेहराज अहमद लोन और सबजार अहमद खार हैं। इनके पास से सेना ने 2 पिस्टल, 3 हैंड ग्रेनेड, 1 यूबीजीएल, पिस्टल की 2 मैगजीन, पिस्टल के 12 कारतूस, एके-47 राइफल के 21 कारतूस समेत बड़ी तादाद में अन्य हथियार और गोलाबारूद बरामद किए।

सेना की 26 असम रायफल्स और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान इन सभी हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। ये सभी हाइब्रिड आतंकी पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। कुलगाम के कैमोह थाने में इन आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करीब 1 महीने पहले हुआ था। आतंक का नया चेहरा ये हाइब्रिड आतंकी होते हैं। पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए हाइब्रिड आतंकी तैयार किए हैं। ये समाज में घुले-मिले रहते हैं और मौका पाते ही छोटे-मोटे आतंकी वारदात करते हैं। हाइब्रिड आतंकी इसके अलावा घुसपैठियों और अन्य आतंकियों को हथियार सप्लाई भी करते हैं। समाज के बीच का होने की वजह से इनपर जल्दी शक नहीं होता।

जम्मू-कश्मीर में अभी करीब 28 विदेशी और अन्य आतंकी सक्रिय हैं। इनका काम तमाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। खासकर बीते दिनों जिस तरह अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ बड़े अभियान में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अफसरों की शहादत हुई, उसके बाद केंद्र शासित क्षेत्र में आतंकियों का समूल नाश करने में सुरक्षाबल जुटे हैं। जम्मू-कश्मीर में हाइब्रिड आतंकियों को भी लगातार पकड़ा जा रहा है।

Exit mobile version