नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, मंदिर की छत धंस गई। जिससे श्रद्धालुओं के बीच अफरातफरी मच गई। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य को तेज किया। कई लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन इस हादसे की चपेट में आने की वजह से कईओं की जान चली गई। खबर है कि अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 19 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। कई लोग घायल भी हो गए हैं। हालांकि, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
आर्थिक सहायता का ऐलान
बता दें कि सीएम शिवराज ने हादसे में जान गंवानों वाले परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इससे पहले सीएम ने कलेक्टर को फोन कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी हमारा मकसद लोगों की जान बचाना है। खबर है कि अब तक 13 लोगों को बचाया जा चुका है। ध्य़ान रहे कि मंदिर की छत धंसने से पास में मौजूद कुएं में कई लोग नीचे गिर गए।
जांच के आदेश
उधर, सीएम शिवराज ने पूरी घटना को संज्ञान में लेने के बाद जांच के आदेश दिए हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों जांच एजेंसी की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस को मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट शासन को सौंपने का निर्देश दिया गया है। उधर, सीएम खुद अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं।
कांग्रेस ने भी जताया दुख
वहीं, इस पूरी घटना पर कांग्रेस ने भी दुख जताया है। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा कि मध्य प्रदेश के इंदौर में श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ हादसा बेहद दुःखद है। हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है। प्रभु पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मध्य प्रदेश के इंदौर में श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ हादसा बेहद दुःखद है।
हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है।
प्रभु पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Congress (@INCIndia) March 30, 2023
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूरी घटना पर दुख जताया हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुँच रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुँच रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 30, 2023