News Room Post

5 Of Family Murdered: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शख्स ने 3 बच्चियों समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या की, यूपी के बांदा के थे निवासी

महेश तिवारी और उसका परिवार मूल रूप से यूपी के बांदा का है। उसने 75 साल की मां बीतन देवी, 36 साल की पत्नी नीतू और 13, 11 और 9 साल की बच्चियों की जान ले ली। उत्तराखंड की राजधानी में इस हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई। हर तरफ लोग इस घटना की चर्चा कर रहे हैं।

death large

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार रात बड़ी वारदात हुई है। यहां के रानी पोखरी इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालों में एक वृद्धा, महिला और 3 बच्चियां हैं। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। रानी पोखरी थाने के मुताबिक शांतिनगर में ये सामूहिक हत्याकांड हुआ। आरोपी परिवार का ही सदस्य है। उसने बच्चों, पत्नी और मां को मार डाला।

रानी पोखरी थाने के प्रभारी शिशुपाल राणा के मुताबिक घटना नागाघेर गांव में हुई। आरोपी महेश तिवारी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। किस वजह से उसने वारदात की, इसका पता किया जा रहा है। महेश तिवारी और उसका परिवार मूल रूप से यूपी के बांदा का है। उसने 75 साल की मां बीतन देवी, 36 साल की पत्नी नीतू और 13, 11 और 9 साल की बच्चियों की जान ले ली। उत्तराखंड की राजधानी में इस हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई। हर तरफ लोग इस घटना की चर्चा कर रहे हैं।

Exit mobile version