News Room Post

Naxals Killed In Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 5 नक्सलियों को किया ढेर; 2 जवान भी घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन में 5 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 2 जवान घायल हुए हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर में अबूझमाड़ स्थित घने जंगलों में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में नक्सलियों के होने की जानकारी मिलने के बाद जवानों ने यहां शुक्रवार देर रात से तलाशी अभियान शुरू किया था। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक जब नक्सलियों की तलाश करते हुए सुरक्षाबलों के जवान घने जंगल में पहुंचे, तो उन पर फायरिंग शुरू हो गई। जवानों ने फायरिंग का जवाब दिया और 5 नक्सलियों को मार गिराया।

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक अंतिम जानकारी मिलने तक इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी थी। मुठभेड़ में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। उनकी हालत स्थिर है। इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी आनी बाकी है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मुठभेड़ को महत्वपूर्ण बताया है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने मीडिया को बताया कि अबूझमाड़ की मुठभेड़ वाली जगह से 3 नक्सलियों की लाश बरामद हुई है। इसके अलावा यहां से बड़ी तादाद में हथियार भी मिले हैं। इससे पहले इसी हफ्ते बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 8 लाख के इनामी सीनियर प्लाटून कमांडर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था। उस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ और उसकी कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे।

नक्सलियों के खिलाफ बीते कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन तेज किया है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार और झारखंड में नक्सलियों के कई गढ़ ध्वस्त किए गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि हर हाल में साल 2026 तक नक्सली समस्या को खत्म करना है। उसी के तहत नक्सलियों की चौतरफा घेराबंदी की जा रही है। अब तक तमाम बड़े नक्सली कमांडरों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतारा है। जबकि, कई जगह बड़ी संख्या में नक्सलियों ने भी बीते 2 साल में सरेंडर किया है।

Exit mobile version