News Room Post

6 Children Killed In Haryana Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण हादसा, स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत

महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई। हादसा आज महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव के पास हुआ। यहां बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलट गई। बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर नशे में था। बस पलटने से कई बच्चे घायल हो गए। पुलिस को हादसे की जानकारी मिली, तो वो मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का काम शुरू किया। क्रेन की मदद से बस को सीधा कराया गया और फिर बच्चों को निकाला जा सका। बस में 40 बच्चे सवार थे।

खास बात ये है कि आज ईद है। ईद की वजह से छुट्टी होनी चाहिए थी। इसके बाद भी महेंद्रगढ़ का जीएल पब्लिक स्कूल खुला रखा गया। बच्चे बस में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। उन्हानी गांव के पास पहुंचते ही बस पलट गई। बस की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी मौके पर पहुंचे। हादसे वाली जगह पर रोना-पीटना मच गया। घायल बच्चों के बारे में पुलिस का कहना है कि उनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस इस हादसे की जांच करने की बात कह रही है।

जानकारी ये भी सामने आ रही है कि उन्हानी गांव के पास गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के सामने स्कूली बस का ड्राइवर ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। घायल बच्चों के बारे में निहाल हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि कौशिक ने बताया कि 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि 20 बच्चों को रेफर किया गया है। कुछ बच्चों को पीजीआई रोहतक और महेंद्रगढ़ भेजा गया है। बहरहाल, जांच का विषय ये भी है कि ईद की छुट्टी के दिन आखिर स्कूल खुला कैसे था और ड्राइवर नशे में था या नहीं?

Exit mobile version