News Room Post

कोरोनावायरस : कर्नाटक में आए 5 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 395 हुई

बेंगलुरू। कर्नाटक में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 395 तक पहुंच गई है।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, अब तक 395 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें 16 मौतें भी शामिल हैं। कुल 111 मरीजों को छुट्टी दी गई है।


पिछले 19 घंटों में राज्य भर में किसी भी रोगी को छुट्टी नहीं दी गई है। पांच नए रोगियों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इनमें 13 और 17 साल में बच्चे भी शामिल हैं। ये सभी कलबुर्गी से हैं। सभी पांच नए मरीज पहले से कोरोना से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए थे।


पिछले 24 घंटों के दौरान मैसूरू में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के कर्मी की कोराना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीं केरल में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं, केरल में इस महामारी से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 270 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version