News Room Post

Jammu-Kashmir: जम्मू में एक घर से 6 लोग मृत मिलने से हड़कंप, मरने वालों में महिला और बच्चे भी शामिल

Jammu-Kashmir

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां जम्मू के सिदरा इलाके में एक परिवार के छह सदस्य अपने आवास पर मृत पाए गए हैं। मामले में अभी हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर सूचना जांच शुरू कर दी है।  पुलिस अभी मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।

घटनास्थल से उठाएं गए हैं सैंपल

मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की एफएसएल टीम ने मौके पर से सैंपल भी उठाए हैं। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि मृत लोगों द्वारा कोई जहरीला पदार्थ निगला गया है। इस घटना में जो लोग मृत पाए गए हैं उनके नाम सकीना बेगम पत्नी स्वर्गीय गुलाम हसन, उसका बेटा जफर सलीम और दो बेटियां रुबीना बानो, नसीमा अख्तर के अलावा नूर-उल-हबीब पुत्र हबीब उल्लाह, सज्जाद अहमद पुत्र फारूक अहमद मागरे हैं।

घर से बदबू आने पर हुआ पड़ोसियों को शक

पड़ोसियों ने बताया कि ये घर नूर उल हबीब का है। सकीना व उसका परिवार घर किया करते थे। ये परिवार डोडा का रहने वाला है जबकि नूर उल हबीब श्रीनगर का निवासी है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि परिवार के सभी सदस्य तीन चार दिन से नहीं दिख रहे थे। आज जब उन्हें अचानक बदबू आनी शुरू हुई तो देखा ये उसी घर से आ रही थी। जब वो लोग घर के पास गए तो बदबू तेज हो गई। ऐसे में उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खोला तो सभी हैरान रह गए। शव अलग-अलग कमरों में पड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version