News Room Post

Jammu-Kashmir: 6 साल की मासूम ने PM से की ऑनलाइन क्लास की शिकायत, LG ने लिया एक्शन, वीडियो वायरल

PM Modi and Kashmir Child

नई दिल्ली। कोरोना की संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। वहीं इस महामारी के चलते देश में स्कूल बंद है और लाखों बच्चे घर में कैद रहने को मजबूर हैं। कोरोना संकट के चलते देशभर में बच्चे ऑनलाइन क्लास चल रही है। हालांकि कई बच्चों को ऑनलाइन क्लास रास नहीं आ रही है, साथ ही उन्हें घंटों लगातार ऑनलाइन रहकर पढ़ना पड़ रहा है। इस कड़ी में अब महज 6 साल की बच्ची ने सोशल मीडिया के जरिए शिकायत की है। बच्ची ने पढ़ाई के बोझ की शिकायत अपने मासूम अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से वीडियो के जरिए की है। ये वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में बच्ची कह रही है कि, अस्सलामु अलैकुम मोदी जी! मैं छह साल की हूं। जो छोटे बच्चे होते हैं उनको मैडम और सर ज्यादा काम क्यों रखते हैं। इतना काम बड़े बच्चों के लिए होता है। जब मैं सुबह उठती हूं तब 10 बजे से लेकर दो बजे तक क्लास होती है। एक होती है इंग्लिश, उसके बाद मैथ, उसके बाद उर्दू, ईवीएस, कंप्यूटर।छोटे बच्चों को इतना काम क्यों रखते हैं मोदी साहब।

उधर बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए  लिखा, बहुत ही मनमोहक शिकायत। स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और सुख से भरे होने चाहिए।

Exit mobile version