News Room Post

UP: यूपी में 60 फीसदी आबादी को लग गई वैक्सीन की पहली डोज, 15 फीसदी का टीकाकरण चक्र पूरा

cm yogi and corona virus

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 88 हजार 931 सैम्पल की टेस्टिंग में 69 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। कुल 09 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 13 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 149 रह गई है, जबकि 16 लाख 86 हजार 857 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

बुधवार को उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ कोविड की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है। ऐसे में दूसरे प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे लोगों को कोविड जांच की जानी जरूरी है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि ताजा स्थिति के मुताबिक जनपद अमेठी, अमरोहा, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मथुरा, मऊ, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव, सुल्तानपुर और वाराणसी में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 07 करोड़ 96 से अधिक सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम और रिकवरी दर 98.8 फीसदी है।

केरल, महाराष्ट्र में जारी है कोरोना का कहर

यूपी में महामारी काबू में हैं पर महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में कोरोना का कहर अब भी जारी है। बीते 24 घंटों का हाल देखें तो केरल में 9,735 और महाराष्ट्र में 2,401 और तमिलनाडु में करीब 1500 नए कोरोना मरीज मिले, तो उत्तर प्रदेश में मात्र 09 नए केस पाए गए। 24 करोड़ की आबादी वाले यूपी के 75 में से 33 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है, जबकि 18 जिलों में 01-01 मरीज हैं। वहीं, केरल में 1.24 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं तो महाराष्ट्र में 33 से अधिक कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। यूपी में पॉजिटिविटी दर शून्य फ़ीसदी से भी कम होने के बाद भी हर दिन औसतन दो लाख कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं।

टेस्ट और टीका में यूपी है अव्वल

कोविड टेस्ट और टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति को देखें तो बचाव की दोनों जरूरी कोशिशों में यूपी पहले पायदान पर बना हुआ है। यहां अब तक 11 करोड़ 17 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 8 करोड़ 90 लाख से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 60 फीसदी से ज्यादा है। 02 करोड़ 26 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज ले ली है। दूसरे स्थान पर 08.47 करोड़ डोज लगाकर महाराष्ट्र है, जबकि मध्य प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल, क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। यूपी में टेस्टिंग जल्द 08 करोड़ के पार होने जा रही है।

Exit mobile version