News Room Post

Uttarakhand: उत्तराखंड में अवैध मजारों पर पुष्कर धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी, टाइगर रिजर्व में 7 और ध्वस्त किए

uttarakhand bulldozer 3

देहरादून। उत्तराखंड में जगह-जगह बनी अवैध मजारों के खिलाफ पुष्कर सिंह धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। रविवार को भी मशहूर जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बनी 7 मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। अब तक उत्तराखंड में जगह-जगह अवैध रूप से बनी सैकड़ों मजारों और दरगाहों को ध्वस्त किया गया है। ये सभी सरकारी जमीन और जंगल विभाग की जमीनों पर कुकुरमुत्ते की तरह बन गई थीं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक न्यूज चैनल की तरफ से इस बारे में खबर चलाए जाने के बाद अवैध मजारों और दरगाहों को बुलडोजर से ध्वस्त करने के आदेश जारी किए थे।

20 अप्रैल 2023 से मजारों और दरगाहों को ध्वस्त करने का काम शुरू हुआ था। आरोप लग रहा था कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद किया जा रहा है। बीती 11 मई तक की जानकारी के मुताबिक धामी सरकार ने उत्तराखंड में वन विभाग की जमीन से 325 अवैध मजारों, दरगाहों और मंदिरों को हटा दिया था। इससे 72 हेक्टेयर जमीन खाली कराई गई थी। वन विभाग ने 2 गुरुद्वारों को भी जमीन खाली करने का नोटिस भेजा है। अतिक्रमण करने वालों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी बहुत सख्त हैं और उन्होंने हर हाल में सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का वादा राज्य की जनता से किया था। जंगल में सबसे ज्यादा अवैध मजार और दरगाह बनाए गए थे। ऐसी जगहों पर कब्जा किया गया, जहां लोगों की नजर कम से कम जाए।

इससे पहले धामी सरकार ने देहरादून और अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड के कई शहरों से भी अवैध निर्माण और कब्जे हटाए थे। राजधानी देहरादून में भी तमाम मजारें बन गई थीं। इनको हटाया गया था। वहीं, अल्मोड़ा में अवैध तौर पर पनपी मटन और फिश मार्केट पर भी सीएम धामी के आदेश के बाद बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने में उत्तराखंड सरकार को सफलता मिली थी।

Exit mobile version