News Room Post

Modi Government: मोदी सरकार के 7 साल हुए पूरे, आज ही के दिन नरेंद्र मोदी ने ली थी पहली बार PM पद की शपथ

नई दिल्ली। 26 मई 2014, भारतीय लोकतंत्र का वो दिन, जब देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार 2014 में शानदार चुनावी जीत दर्ज की थी। और बहुमत के जादुई आंकड़ें को छुआ था। जिसके बाद 26 मई को  नरेन्द्र मोदी ने आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। बता दें कि जब देश में 2019 में लोकसभा के चुनाव हुए तो देश की जनता ने एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार पर भरोसा जताते हुए उन्होंने दोबारा पीएम बनने का मौका दिया। 2019 में मिली जीत के बाद इस बार भी 26 मई की तारीख का एक खास महत्व था। दरअसल राष्ट्रपति भवन की ओर से 26 मई 2019 को ही जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

2014 से लेकर 2021 की बात करें तो मोदी सरकार ने लगातार सात साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। ऐसे में कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है। हालांकि सात साल पूरे होने पर पार्टी आलाकमान की तरफ से अपने सभी बीजेपी शासित राज्यों को आदेश जारी किया गया है कि इस मौके पर कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए योजना तैयार करें।

बता दें कि 30 मई से लोगों की मदद के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अभियान चलाने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा देश के सभी बीजेपी विधायकों और सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे दो गांवों तक पहुंचें और लोगों की परेशानी सुनकर उनकी मदद करें। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से तैयार योजना के अंतर्गत 30 मई को पार्टी के नेता 1 लाख गांवों का दौरा करेंगे। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता गांवों में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और राशन जैसी जरूरी चीजों की किट मुहैया कराएंगे और लोगों को वायरस से बचने के लिए जागरुक करेंगे।

Exit mobile version