News Room Post

75th Independence Day: देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर और सरकार को लेकर देखिए क्या कहा

PM Narendra modi and President Ramnath kovind

नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों के नाम 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संबोधन दिया। इस संबोधन में उन्होंने देश-विदेश में बसे भारतवासियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!। इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि इसी वर्ष से हम सब अपनी आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है। भारत ने ओलंपिक खेलों में अपनी भागीदारी की 121वर्षों में सबसे अधिक पदक जीतने का इतिहास रचा है। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि, महामारी की तीव्रता में कमी आई है लेकिन वायरस का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है। पिछले वर्ष हमारे लोगों के असाधारण प्रयासों के बल पर हम संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने में सफल रहे थे। हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में वैक्सीन तैयार करने का कठिन काम संपन्न कर लिया था।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटन के बाद वहां हो रही शांति और लोकतंत्र की बहाली को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ भी की। जम्मू कश्मीर पर राष्ट्रपति ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में नव-जागरण दिखाई दे रहा है। सरकार ने लोकतंत्र और कानून के शासन में विश्वास रखने वाले सभी पक्षों के साथ परामर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मैं जम्मू-कश्मीर के निवासियों, विशेषकर युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से अपनी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सक्रिय होने का आग्रह करता हूं।

इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के संकट से मुक्ति पाने के लिए लोगों को वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि, “हमारे देश में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 50 करोड़ से अधिक देशवासियों को वैक्सीन लग चुकी है। मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रोटोकॉल के अनुरूप जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।”

Exit mobile version