News Room Post

कोरोना की वजह से केरल में 79 लोगों के खिलाफ किया गया केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला ?

Hospital corona virus

नई दिल्ली। हर तरफ कोरोना के कोहराम के बीच अब इससे जुड़े और भी मामले सामने आ रहे हैं। यूपी के बाद अब केरल में भी कोरोना वायरस को लेकर 79 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दरअसल ये लोग केरल के कोचीन इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक रियलिटी शो के कंटेस्टेंट का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। लेकिन कोरोनावायरस के बचाव के लिए सरकार किसी भी तरह से ज्यादा लोगों को एक जगह पर इकठ्ठा होने से मना कर रही है।

सरकार ने ये कदम एहतियात के तौर पर उठाया है। लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटीज के बैन के बावजूद भी कंटेस्टेंट के स्वागत के लिए लोग यहां इकट्ठे हुए इसलिए अब नियम का उल्लंघन करने के चलते 4 ज्ञात और 75 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। केरल में यह इस प्रकार का पहला मामला है।

बता दें इससे पहले उत्तरप्रदेश के आगरा में रविवार को महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। कोरोना की संदिग्ध मरीज बेटी के विषय में जानकारी छिपाने पर आगरा में एक शख्स के खिलाफ महामारी फैलाने की धाराओं में रविवार को केस दर्ज हुआ था। उस शख्स के बेटी-दामाद इटली से लौटे थे। तो वहीं दामाद बेंगलुरु में कोरोना संक्रमित मिला था जिसके बाद उसकी पत्नी उसको छोड़कर मायके पहुंच गयी थी।

इस वक्त तक केरल में कोरोनावायरस के कुल 22 मरीज सामने आ चुके हैं जबकि पूरे देश में ये आंकड़ा 116 पॉजिटिव केस है। गौरतलब है कि सोमवार सुबह ओडिशा में भी कोरोनावायरस पहला पॉजिटिव केस मिला है। वहीं कोरोनावायरस से मरने वालों की बात करें तो अबतक भारत में दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोनावायरस भारत समेत दुनिया के 157 देशों में पहुंच चुका है। इस महामारी की वजह से 6,500 से ज्यादा लोग मर चुके हैं। सरकार लगातार इन मामलों पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।

Exit mobile version