News Room Post

Corona Vaccine: भारत सरकार की सख्ती के आगे झुके यूरोपियन देश, Covishield को दी मंजूरी

Covishield

नई दिल्ली। भारत सरकार (Indian Govt)  की चेतावनी के बाद यूरोप के देश बैकफुट पर आ गए हैं। दरअसल मोदी सरकार के सख्त रवैया के आगे यूरोपीय संघ के 7 देशों और स्विटजरलैंड ने कोविशिल्ड को मान्यता दे दी है। जिसके बाद अब भारतीय कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) का टीका लगवाने वाले अब यूरोप की यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि भारत ने यूरोपीय संघ (EU) के सदस्य देशों से कोविशील्ड और कोवैक्सीन को ग्रीन पास स्‍कीम में शामिल करने को कहा था।

डिप्लोमैटिक सूत्रों के अुसार स्विटजरलैंड सहित यूरोपियन यूनियन (EU) के 7 देशों ने Covishield का टीका लगवा चुके लोगों को अपने यहां यात्रा के लिए मान्यता दे दी है। खबरों के मुताबिक अप्रूवल देने वाले देशों में स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, आइसलैंड, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, स्पेन और आयरलैंड शामिल हैं।

बता दें कि भारत सरकार ने ईयू से दो-टूक कह दिया था कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को एक्‍सेप्‍ट करें या फिर ईयू के नागरिकों के लिए देश में क्वारंटीन का नियम लागू किया जाएगा।

भारत सरकार के सख्त लहजे पर यूरोपियन यूनियन को विचार करना पड़ा और आखिरकार कोविशील्ड को ग्रीन पास स्कीम में शामिल होने की मंजूरी दे दी है। 1 जुलाई 2021 यानी आज से यूरोपीय संघ की डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट योजना ग्रीन पास लागू हो गया है। इस योजना के तहत महामारी के दौरान रजिस्टर्ड वैक्सीन लेने वाले शख्स को ग्रीन पास वाले देशों में जाने की इजाजत होगी।

Exit mobile version