News Room Post

Oxygen Crisis: दिल्ली के बत्रा अस्पताल में फिर ऑक्सीजन का संकट, 12 मरीजों ने तोड़ा दम, एक डॉक्टर भी शामिल

Batra Hospital

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है।  कोरोना वायरस ने अबतक के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। वहीं दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है। इन सबके बीच राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 12 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

बत्रा अस्पताल के डायरेक्टर का कहना है कि यहां पर भर्ती 12 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हो गई है। इनमें 6 आइसीयू में भर्ती थे, जबकि 2 वार्ड में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

इससे पहले दिल्ली के रोहिणी इलाके के जयपुर गोल्डन अस्पताल (Jaipur Golden Hospital) में 25 मरीजों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version