News Room Post

Mann Ki Baat: खिलौनों से लेकर खेलों तक…’मन की बात’ प्रोग्राम के 98वें एपिसोड PM मोदी ने कही ये बातें

modi mann ki baat

नई दिल्ली। आज रविवार, 26 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात प्रोग्राम (Mann Ki Baat) का 98वां एपिसोड है। पीएम मोदी का ये रेडियो कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 जनवरी को मन की बात कार्यक्रम किया था। इस दौरान उन्होंने पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों के जीवन से जुड़ी जानकारी लोगों के बीच बताई थी।

क्या बोले मन की बात में पीएम मोदी

‘मन की बात’ की बात में हमारे द्वारा story telling की भारतीय विधाओं पर बात की गई तो इनकी प्रसिद्धि भी दूर-दूर तक पहुंची- पीएम मोदी

समाज की शक्ति से किस तरह देश की शक्ति में बढ़ोतरी होती है ये ‘मन की बात’ के अलग-अलग एपिसोड में हमने देखा- पीएम मोदी

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि जब भारतीय खिलौनों की बात हुई तो देश के लोगों ने इसे भी इसमें हाथों हाथ बढ़ावा ला दिया

देश में भारतीय खेलों के जुड़ने की, इनमें रमने की, सीखने की एक लहर सी उठ गई है- पीएम मोदी

‘मन की बात’ को सभी लोगों ने एक जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बनाया- पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की शक्ति से ही देश की शक्ति बढ़ती है।

 

Exit mobile version