नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो और समन भेजे हैं। केजरीवाल को ताजा समन भेजकर ईडी ने पूछताछ के लिए 18 मार्च और 21 मार्च को तलब किया है। ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को ताजा समन उनको राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से जमानत मिलने के एक दिन बाद रविवार को तामील कराया गया। अब देखना है कि अरविंद केजरीवाल इन समन पर क्या कदम उठाते हैं। आम आदमी पार्टी के मुताबिक ये समन जल बोर्ड मामले में ईडी ने भेजा है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल बोर्ड मामले के अलावा शराब घोटाला मामले में भी एक समन केजरीवाल को भेजा गया है।
#WATCH | Delhi: AAP leader and Delhi Minister Atishi says, “Delhi CM Arvind Kejriwal received another summon yesterday evening by the ED…They have asked him to join some investigation related to Delhi Jal Board…We are unaware of the case registered by the ED in this… pic.twitter.com/dgC9DuvaPR
— ANI (@ANI) March 17, 2024
अरविंद केजरीवाल को ईडी इससे पहले शराब घोटाला मामले में 8 बार समन भेज चुकी है। ईडी की तरफ से पहले जो समन भेजे गए, उनपर केजरीवाल ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं। फिर कहा कि विपश्यना के लिए पंजाब जा रहे हैं। बाद में ईडी ने जब समन भेजना जारी रखा, तो अरविंद केजरीवाल ने इन समन को अवैध बताया और कहा कि ईडी राजनीतिक कारणों से उनको परेशान कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी लगातार ये आरोप लगाती रही है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बीजेपी की केंद्र सरकार की योजना है। इस मामले में ईडी कोर्ट भी गई थी। वहां से केजरीवाल को तलब किया गया था। इसके खिलाफ अरविंद केजरीवाल सेशन कोर्ट गए थे। वहां से राहत नहीं मिली थी। जिसके बाद शनिवार को अरविंद केजरीवाल कोर्ट में पेश हुए थे। जिसके बाद कोर्ट ने उनको जमानत दे दी थी।
दरअसल, ये सारा मामला दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाले से जुड़ा है। ईडी इस शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। ईडी की तरफ से 8वां समन मिलने के बाद केजरीवाल ने ईडी को लिखकर बताया था कि वो सवालों का जवाब देने के लिए राजी हैं, लेकिन पूछताछ वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चाहते हैं। ऐसा होना संभव नहीं है, क्योंकि ईडी सवालों के जवाब आरोपी और गवाह के हाथ से लिखवाकर और कागजों पर दस्तखत कराके लेती है।