News Room Post

Rajasthan: अलवर से मॉब लिंचिंग का मामला आया सामने, तीन युवकों को उन्मादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा, एक्शन में पुलिस

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर से मॉब लिंचिंग का मामला प्रकाश में आया है। जहां लकड़ी काटने गए तीन मुस्लिम भाइयों को भीड़ ने बेरहमी से पीटा। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं घायल हुए दो अन्य लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, हमलावर वनकर्मी की वेशभूषा में आए थे। पहले कानून का हवाला दिया और लकड़ी काटने के कृत्य को नियमविरुद्ध बताया। इसके बाद बिना कुछ सोचे समझे बेरहमी से तीनों को पीटने लगे।

उधर, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बता दें कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 341, 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित पक्ष की ओर से बताया गया कि धारदार हथियारों से तीनों युवकों को पीटा गया है। शरीर पर आए चोट के निशान ये बयां करने के लिए पर्याप्त हैं कि तीनों को बेरहमी से पीटा गया।

पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वान दिया है। अब ऐसे में पुलिस आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि मामले में संलिप्त 10 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ शुरू कर चुकी है। इसके अलावा सभी से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ जारी है। जिसमें 4 वनकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने वनकर्मियों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या ये वाकई में वनकर्मी थे या नहीं?

Exit mobile version