News Room Post

Uttarakhand: दिल्ली के डिप्टी सीएम की अगवानी में ढोल बजाता दिखा बच्चा, AAP के ट्वीट पर लोग बोले- शर्म करो सिसोदिया

manish sisodia

देहरादून। आम आदमी पार्टी (AAP) को अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर बनाया था कि ये आम लोगों की पार्टी होगी और आम लोगों की हर दिक्कत को दूर करेगी। दिक्कत कितनी दूर हुई, ये दिल्ली में सरकार बनने के बाद वहां के आम लोग भुगतते हुए समझ रहे हैं, लेकिन साथ ही पार्टी की हालत दीया तले अंधेरा वाली भी हो गई है। आम आदमी पार्टी के लिए दीया तले अंधेरा वाली कहावत इस पार्टी की उत्तराखंड यूनिट के एक ट्वीट से हो रही है। इस ट्वीट में लिखा गया है, ‘दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग देखने वाले मनीष सिसोदिया जी के स्वागत के लिए नारसन बॉर्डर पर पहुंचे पार्टी अध्यक्ष एसएस कलेर जी एवं जंगपुरा दिल्ली से विधायक प्रवीण कुमार जी। शिक्षा क्रांति के नायक के लिए तैयार है उत्तराखंड।’ इस ट्वीट के साथ चार तस्वीरें पार्टी ने लगाई हैं। इन तस्वीरों में से एक में बच्चा ढोल बजा रहा है।

अब सवाल ये है कि आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड यूनिट को सिसोदिया के स्वागत में बच्चे से ढोल बजवाना चाहिए था या उस बच्चे की शिक्षा की व्यवस्था उन्हें पहले करनी चाहिए। ये सवाल सिर्फ पार्टी से नहीं, बल्कि मनीष सिसोदिया पर भी उठता है क्योंकि बीते दिनों सिसोदिया अचानक यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गए थे और वहां सरकारी स्कूलों के हालात पर ढोंग कर रहे थे। यूपी सरकार ने जब उन्हें शानदार सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग दिखाई, तो सिसोदिया उल्टे पैर भागकर दिल्ली आ गए।

आम आदमी पार्टी के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर खिंचाई की। अरुण नाम के यूजर ने लिखा कि बच्चे से ढोल बजवाने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए शिक्षा मंत्री (सिसोदिया) जी। एक यूजर ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए इसकी शिकायत की।

Exit mobile version