News Room Post

Bomb Threat To Private School In Delhi : दिल्ली में ब्लास्ट के एक दिन बाद अब स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

Bomb Threat To Private School In Delhi : रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई। स्कूल को खाली कराया गया और पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर स्कूल की तलाशी ली, हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है।

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुए विस्फोट के एक दिन बाद मिली है। ई-मेल के जरिए वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई। स्कूल को खाली कराया गया और पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर स्कूल की तलाशी ली, हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>STORY | Delhi: Private school receives bomb threat email day after low-intensity blast<br><br>READ: <a href=”https://t.co/wnoJaoCdmN”>https://t.co/wnoJaoCdmN</a><br><br>VIDEO: <a href=”https://twitter.com/hashtag/DelhiBlast?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#DelhiBlast</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Rohini?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Rohini</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/prashantviharblast?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#prashantviharblast</a> <a href=”https://t.co/t6egvw3Izn”>pic.twitter.com/t6egvw3Izn</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1862399974493049237?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 29, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने निजी स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। बाद में स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया। सुबह 10.57 बजे दिल्ली पुलिस को बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में फोन आया। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सबसे पहले स्कूल को खाली कराया गया। सभी स्टूडेंट्स को उनके घर भेज दिया गया और टीचर्स की भी छुट्टी कर दी गई। आपको बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को ही दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मध्यम तीव्रता का एक ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है।

पीवीआर सिनेमा के पास हुए इस ब्लास्ट में दिल्ली पुलिस को ब्लास्ट वाली जगह से सफेद पाउडर जैसी चीज मिली थी जिसकी जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में अभी तक कोई खास अपडेट नहीं आया है। इस बीच रोहिणी के निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसे पुलिस ने बहुत ही गंभीरता से लिया। लगभग एक महीने पहले भी दिल्ली के रोहिणी में ही एक और ब्लास्ट हुआ था। यह ब्लास्ट एक स्कूल के बाहर सड़क पर हुआ था। उस ब्लास्ट के कारण स्कूल की दीवार और आस-पास की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

 

Exit mobile version