News Room Post

तीन जिंदा कारतूस के साथ संसद भवन में घुसते एक शख्स गिरफ्तार

नई दिल्ली। संसद भवन परिसर में घुसते एक शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार की शाम को उस वक्त पकड़ लिया जब वह जिंदा कारतूस के साथ अंदर जा रहा था।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “अख्तर खान नाम का एक शख्स गेंट नंबर 8 से संसद के अंदर घुस रहा था। उसके पॉकेट से 3 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिसे उसने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वह अंदर आने से पहले बाहर रखना भूल गया। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस को सौंप दिया है, जिसके बाद उसकी पूछताछ की जा रही है।”

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पॉकेट में तीन राउंड जिंदा कारतूर के साथ संसद में घुसते अख्तर खान को सुरक्षाकर्मियों ने आज पकड़ा था, लेकिन उसे वैरिफिकेशन के बाद छोड़ दिया गया। जांच में सामने आया की शख्स इन कारतूस को अपने बटुए से निकालना भूल गया था। पकड़ा गया शख्स उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है और उसका नाम अख्तर खान है।

इससे पहले दो दिन पहले संसद भवन में मंगलवार को हड़कंप मच गया है और अचानक सिक्योरिटी अलार्म बजने लगे। उसके बाद सभी सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और सबने मोर्चा संभाल लिया। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद विनोद कुमार सोनकर की गाड़ी को संसद के गेट नंबर 1 पर एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इसके चलते संसद भवन की सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिव हो गया।

सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर की गाड़ी मुख्य गेट से अंदर आई तो पीछे से आ रही गाड़ी ने बैरियर में टक्कर मारी। इसके बाद अलार्म एक्टिव हो गया और सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया।

Exit mobile version