News Room Post

Eye Hospital Delhi Fire Breaks Out : दिल्ली में आंखों के अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं

Eye Hospital Delhi Fire Breaks Out : दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित ‘आई 7 चौधरी आई हास्पिटल में आग के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। सभी मरीजों को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल इस घटना में किसी के मारे जाने की या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

नई दिल्ली। दिल्ली में आंखों के एक अस्पताल में भीषण आग लग गई है। इसका नाम ‘आई 7 चौधरी आई हास्पिटल है’ और यह दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। सभी मरीजों को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल इस घटना में किसी के मारे जाने की या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारण की भी अभी तक जानकारी नहीं मिली है। प्रशासन का कहना है कि आग क्यों लगी इसकी पूरी जांच कराई जाएगी।

आपको बता दें कि हाल ही में 26 मई को दिल्ली के एक बेबी केयर सेंटर में भी भीषण आग लग गई थी जिसमें कुल 8 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में कई बच्चे आग से झुलस भी गए थे जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन खिची और घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आकाश को गिरफ्तार किया है। घटना के वक्त नवीन अस्पताल में मौजूद था लेकिन आग लगते ही वह वहां से भाग निकला। बेबी केयर सेंटर में लगी आग की घटना की मजिस्ट्रेट जांच भी चल रही है।

अभी दो दिन पहले ही 3 जून को दिल्ली के सरिता विहार में ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लग गई थी। दमकल विभाग की 6 गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजकर आग बुझाई गई। गनीमत ये रही कि ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। सबसे पहले डी3 कोच में आग लगी। इस दौरान कोच में लगभग 20 यात्री बैठे हुए थे। जैसे यात्रियों को ट्रेन के अंदर आग दिखाई दी तो उन्होंने चैन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई और दूसरे तुरंत एक के बाद एक सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। आग ने बढ़ते हुए कुछ ही देर में डी2 और डी4 कंपार्टमेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया कि डी3 कोच में बाथरूम के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।

Exit mobile version