News Room Post

Himachal Pradesh: हिमाचल में चुनाव से पहले AAP को झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत दो और बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन

kejriwal

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन इससे आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, शुक्रवार को राज्य के आप प्रमुख अनूप केसरी और अन्य दो नेताओं ने पार्टी को बड़ा झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर आप के झाडू को छोड़ने वाले केसरी समेत संगठन महासचिव सतीश ठाकुर और ऊना जिला प्रमुख इकबाल सिंह को पार्टी (भाजपा) की सदस्यता दिलाई गई। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधा। उन्होंने मंडी निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो के दौरान सीएम केजरीवाल पर पार्टी नेताओं के अपमान का आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल के हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुए रोड शो के बाद पार्टी जोश से भरी हुई थी और दावा कर रही थी कि यहां भी पार्टी पंजाब जैसा माहौल बनाने में कामयाब रहेगी लेकिन रोड शो के दो दिन बाद ही पार्टी के बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होना हिमाचल प्रदेश में उनके लिए खतरे की घंटा बजा रहा है।

केसरी ने कहा, “हम हिमाचल प्रदेश में बीते 8 सालों से आम आदमी पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ चौबीसों घंटे काम कर रहे थे। लेकिन, अरविंद केजरीवाल ने मंडी में रैली और रोड शो के दौरान राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की। पहाड़ी में राज्य आप कार्यकर्ताओं ने इस अनदेखी को अपमान माना और स्वाभिमान के लिए पार्टी छोड़ दी।”

‘केजरीवाल ने हमें देखा तक नहीं’

राज्य के आप प्रमुख अनूप केसरी ने कहा कि हम केजरीवाल के व्यवहार से काफी निराश हैं। उन्होंने हमें देखा तक नहीं, जो पार्टी के लिए दिन-रात एक करके काम रहे हैं। केवल अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान मंडी में रोड शो के मुख्य आकर्षण थे।

Exit mobile version