News Room Post

Kanpur: कानपुर में बिल की पर्ची पर मजहबी प्रचार से सनसनी, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में

Kanpur Bill

कानपुर। यूपी में एक व्यापारी द्वारा एक ग्राहक को एक रसीद दी गई, जिसपर लिखा है ‘इस्लाम ही समाधान है।’ इस मामले के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। यह बिल रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खबरों के अनुसार ये लोग इस्लामी धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले आईएएस इफ्तिखारुद्दीन से प्रेरित हैं। बता दें कि इफ्तिखारुद्दीन कानपुर मंडल के कमिश्नर और ‘राज्य परिवहन निगम’ के अध्यक्ष रहे हैं। पुलिस ने कानपुर के मेस्टन रोड इलाके में रबर मटेरियल की दुकान चलाने वाले कारोबारी की पहचान कर ली है। जब रसीद पर छपे मोबाइल नंबर पर कॉल की गई, तो वह स्विच ऑफ पाया गया। कहा जा रहा है कि पर्ची वायरल होने के बाद व्यापारी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया। पुलिस आयुक्त असीम कुमार अरुण ने कहा कि “मामला सामने आया है और इसकी जांच की जा रही है। संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”

वैसे जब ग्राहक दुकानदार से कोई सामान खरीदते हैं तो अमूमन महंगे सामान का बिल लेते हैं। बिल की इस पर्ची में प्रतिष्ठान, सामान का नाम और उसका मूल्य दर्ज होता है। मगर, अब इन बिल की पर्चियों में जिहादी भाषा भी लिखी जा रही।

लोगों की प्रतिक्रिया-

Exit mobile version