News Room Post

Punjab: खुद को आम आदमी बताने वाले चन्नी की खुली पोल!, जनता के पैसों का हो रहा बेजा इस्तेमाल

Channi

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव को देखते हुए सभी दलों ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे है। वहीं राज्य में होने वाले चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीच आपसी कलह खुलकर सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अगामी चुनाव से पहले पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार लगातार विवादों में घिरी नजर आ रही हैं। जबसे चरणजीत सिंह चन्नी से पंजाब की कमान संभाली है, तबसे वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने बयान को लेकर, तो कभी अपने डांस को लेकर हमेशा ही उनका विवादों से चोली दामन का साथ रहा है। इसी क्रमी में अब सीएम चरणजीत चन्नी अपने एक नए विवाद को लेकर फंस गए है।

दरअसल चरणजीत सिंंह चन्नी ने जब पंजाब की कमान संभाली तो उन्होंने अपने आप को आम आदमी बताया। सीएम चन्नी ने कभी अपने आप गरीब, तो कभी रेहड़ी चलाने वाले बताया। लेकिन खुद को आम आदमी बताने वाले चन्नी अब शाही अंदाज में दिख रहे हैं। अपनी पुरानी जिंदगी को भूलकर वो नवाबी ठाठ-बाठ में रह रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि वह अब छोटी सी छोटी यात्रा को गाड़ी में जाने की जगह विमान का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल सीएम चन्नी ने 72 दिन के कार्यकाल में अब तक 201 मर्तबा हेलीकॉप्टर से यात्रा कर चुके हैं। इससे साफ है कि वो राज्य की जनता के हित में इस्तेमाल किए जाने वाले धन का उपयोग अपने शाही जिंदगी जीने में कर रहे हैं।

यह अपने आप में विचारणीय प्रश्न है कि कल तक मुफलिसी में रहने वाले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह को शाही जिंदगी जीने का खुमार कहां से आ गया। कल तक पंजाब की जनता का विश्वास जीतने के लिए अपनी गुरबत, बदहाली, बेबसी और लाचारी का हवाला देने वाले सीएम चन्नी आज जिस ठाठ बाठ में जिंदगी जी रहे हैं, उसे जानकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। जी हां…. कल तक सड़क मुसाफिर बने रहने वाले सीएम चन्नी को आज फ्लाइट से नीचे उतरकर यात्रा करना गवारा नहीं है। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि पिछले 72 दिनों में वे पंजाब के सरकारी हेलीकॉप्टर से वे 201 मर्तबा उड़ान भर चुके हैं , जिसमें से कई यात्रियों की मियाद महज 10 से 15 मिनट तक की ही रही है। अब ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब सीएम साहब 10 से 15 मिनट की यात्रा के लिए भी प्लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो लंबी दूरी के लिए सफर करने के लिए वे किस हद तक जा सकते हैं।

जिस विश्वास की नौका पर सवारी करके सीएम चन्नी प्रदेश की जनता का विश्वास हासिल करना चाहते है, उस पर अब उनके इस शादी अंदाज ने सवाल खड़ा करके रख दिया है। वहीं इस खबर के सामने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। यूजर्स पंजाब के सीएम चन्नी को आड़े हाथोंं ले रहे है और उनको खरी खोटी सुना रहे है।

Exit mobile version