नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज इस बात को स्वीकार किया कि पार्टी की महिला नेता स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में बदसलूकी हुई थी। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये एक बहुत ही निंदनीय घटना है। हम सब स्वाति मालीवाल के साथ हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले को लेकर बहुत गंभीर हैं।
Delhi: “Yesterday, an incident of misconduct occurred at Arvind Kejriwal’s residence involving Swati Maliwal and Vibhav Kumar, Kejriwal’s PA. Swati Maliwal reported the incident to Delhi Police. Kejriwal condemned the incident, directing for strict action to be taken,” says AAP… pic.twitter.com/9y4Xm11pC5
— IANS (@ians_india) May 14, 2024
संजय सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कल एक बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई जिसके बारे में मैं आपको बताना चाहता हूं। कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल पहुंचीं इस बीच उनके पीए विभव कुमार वहां आए और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभ्रदता करते हुए बदसलूकी की। इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालीवाल ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। संजय सिंह बोले, स्वाति मालीवाल ने समाज के लिए बड़े काम किए हैं। वो पार्टी की सीनियर लीडर हैं और हम सब उनके साथ हैं। इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री कड़ी कार्रवाई करेंगे। आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है।
आपको बता दें कि कल दिल्ली पुलिस को एक महिला द्वारा कॉल की गई जिसमें उन्होंने खुद को स्वाति मालीवाल बताते हुए कहा कि मेरे साथ सीएम हाउस में केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मारपीट की है। इसके बाद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं लेकिन वो कोई शिकायत दर्ज कराए बिना ही वापस लौट गईं। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद काफी हो हल्ला मचा हुआ है। स्वाति मालीवाल पूर्व में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थीं। मौजूदा समय में स्वाति आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं।