News Room Post

हनुमानजी की शरण मे ‘आप’, हर महीने होगा सुंदरकांड, केजरीवाल का सॉफ्ट राष्ट्रवाद उफान पर

Kejriwal Manish Sisodia Hanuman

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी अपनी राजनीति का केंद्र उन्हीं प्रतीकों को बना रही है जो बीजेपी की राजनीति की राह हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक ने हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड कराने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल भी जीतने के बाद हनुमान जी के मंदिर ही गए थे।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने ऐलान किया है कि अब से हर माह दिल्ली में मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज से ही की जा रही है। सौरभ भारद्वाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुंदरकांड का निमंत्रण भी दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने भी जीत के बाद सबसे पहले हनुमान जी का दर्शन किया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान एक टीवी इंटरव्यू में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। केजरीवाल चुनावों से पहले भी हनुमान मंदिर पूजा के लिए गए थे।

सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल सॉफ्ट राष्ट्रवाद की राह पर हैं। वह दूसरे प्रदेशों में आम आदमी पार्टी के विस्तार के लिए इसी राष्ट्रवाद को हथियार बनाने जा रहे हैं। वे खासतौर पर हिंदू धर्म के प्रतीकों का प्रयोग राजनीति में कर रहे हैं। वह इस माध्यम से बीजेपी को जवाब देना चाहते हैं।

Exit mobile version