News Room Post

Delhi: MCD चुनाव को लेकर AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें किसको मिली जगह, तो किसका कटा पत्ता

cm kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 134 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वहीं, बाकी के 124 उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी की जाएगी। राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। आप ने कहा कि गहन विचार विमर्श के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। स्थानीय पसंद के बाद आधार पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई गई है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कुल 250 वार्ड हैं, जिस पर चुनाव होने हैं। इससे पहले आप ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। जिमसें राजेंद्र पाल गोतम का नाम भी शामिल था। जिसे लेकर बीजेपी ने आप को निशाने पर लिया था। दरअसल, राजेद्र पाल गोतम पर हिंदू देवी देवताओं के अपमान का आरोप है।

हालांकि, आप संयोजक के बाद दबाव के बाद राजेंद्र पाल गोतम ने हिंदू देवी देवताओं के अपमान के बाद माफी मांग ली थी। लेकिन, इसके बावजूद भी बीजेपी के रूख में कोई नरमी देखने को नहीं मिली थी। जिसके बाद दिल्ली की राजनीति की तपिश बढ़ गई थी। उधर, अब दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद राजधानी का सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। यह चुनाव मुख्तलिफ मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। तो वहीं आप बीजेपी पर। उधर, कांग्रेस भी बैकफुट पर नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के दौरान उन कार्यकर्ताओं को वरियता दी है, जो कि पार्टी के हित के लिए काम करते हैं। बता दें कि टिकट के लिए 20 हजार कार्यकर्ताओं ने आवेदन किए थे।

गौरतलब है कि दिल्ली में आगामी चार दिसंबर को नगर निगम के चुनाव होने हैं।  नतीजों की घोषणा सात दिसंबर को होगी। सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। राजधानी दिल्ली के 250 वार्ड पर वोटिंग होगी। जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल एक्शन मोड में आ चुके हैं। बहरहाल अब देखना होगा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में कौन-सा दल अपना विजयी पताका फहराने में सफल रहता है।

Exit mobile version