News Room Post

Delhi News : ‘तमंचे पे डिस्को’ करना AAP केंडिडेट को पड़ा भारी, वीडियो हुआ वायरल तो दिल्ली पुलिस ने ऐसे लिया एक्शन

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कैमरे के सामने नशे में धुत होकर बंदूक लहराने के मामले में दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी के स्वरूप नगर प्रत्याशी जोगिंद्र सिंह उर्फ बंटी पर दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, जोगिंद्र सिंह का 29 नवंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आप प्रत्याशी बंटी नशे में धुत्त होकर डांस कर रहा था और अपनी पैंट की जेब से बंदूक निकाल कर कैमरे के सामने लहरा रहा था।

आपको बता दें कि नशे में धुत MCD चुनाव के प्रत्याशी का वीडियो संज्ञान में आने के बाद स्वरूप नगर थाने में बंटी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बंटी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी के तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

जैसे ही किसी ने जोगिंदर सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, वह फौरन आग तरह हर तरफ फैल गया। उनके विपक्षियों ने इसे जमकर शेयर किया। जोगिंद्र सिंह बंटी स्वरूप नगर के वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी के टिकट पर MCD का चुनाव लड़ रहा है। पुलिस अब यह जांच करेगी कि यह वीडियो कब बनाया गया था।

वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा गया है “सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है का संज्ञान लिया गया है। आरोपी MCD चुनावो में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी है। उचित धाराओं में थाना स्वरूप नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” 250 वार्डों के लिए दिल्ली नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को होना है। इस चुनावी मुकाबले में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की जोरदार टक्कर होगी।

Exit mobile version