News Room Post

Himachal Pradesh: हिमाचल सरकार के फ्री पानी, बिजली की सौगात को AAP ने ‘शोले के गब्बर’ से की तुलना; जमकर हो रही ट्रोलिंग

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में चुनावी त्योहार आने वाला है, इससे पहले वहां नेताओं ने जनता से वादे करना शुरू कर दिया है। हिमांचल प्रदेश में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश की सरकार जनता पर मेहरबान होने लगी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लोगों के लिए 125 यूनिट तक बिजली बिल नि:शुल्क दी जाएगी। ये सुविधा करीब 11.5 लाख परिवारों को दी जाएगी। यही नहीं ग्रामीणों को पानी के बिलों के भुगतान में भी छूट दी जाएगी। इसके अलावा महिलाओं के लिए भी बड़ा ऐलान किया है, इसके तहत महिलाओं को अब बस की टिकट का मात्र 50 प्रतिशत किराया ही देना होगा। इस समय हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और यहां के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले चुनाव में बीजेपी किसे चेहरा बनाएगी? इस बारे में भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कह दिया है कि इस बार का चुनाव में भी मुख्यमंत्री चेहरा जयराम ठाकुर ही होंगे।

बता दें, 25 से 30 जून के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं, पीएम इस रैली में लगभग एक लाख से अधिक युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमाचल प्रदेश का दौरा लगातार कर रहे हैं। बीजेपी के हिमाचल प्रदेश में किए गए मुफ्त के चुनावी वादों पर आप पार्टी के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट के जरिए टिप्पणी की है। इस ट्वीट में अपनी तुलना गब्बर से कर करते हुए लिखा, “दिल्ली से 100-100 मील दूर जब चुनाव आते हैं तो माँ कहती है: “बेटा जनता के लिए कुछ काम कर लो! वरना केजरीवाल आ जाएगा” केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यहां देखें लोगों के रिएक्शन…

Exit mobile version